ICC T20 Rankings: Dawid Malan topples Babar Azam to reach No 1 spot in T20I | वनइंडिया हिंदी

2020-09-09 16

England batsman Dawid Malan seized the No 1 position in the ICC Men's T20I Player Rankings after a fruitful home series against Australia, which England won 2-1.The 33-year-old left-handed Malan has progressed four places after a series-topping run aggregate of 129, which included a player of the match effort of 66 in the first fixture.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20 बल्लेबाज नहीं रह गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-1 बन गए हैं। भारत के केएल राहुल को भी नुकसान उठाना पड़ा और वो चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो 9वें नंबर पर आ गए हैं।

#ICCT20Rankings #DawidMalan #BabarAzam

Free Traffic Exchange